कोल्ड ड्रिक में नशा मिलाकर महिला से दुष्कर्म

जोधपुर, जिला पूर्व में एक महिला को परिचित ने नशीला पदार्थ पिलाने के बाद उससे दुष्कर्म किया। पीडि़ता ने अब पुलिस में इसकी रिपोर्ट दी है। पुलिस ने नामजद आरोपी के खिलाफ जांच आरंभ की है। जिला पूर्व में रहने वाली एक महिला ने पुलिस को बताया कि वह 3 मार्च को घर पर अकेली थी। तब विक्रम सिंह नामक व्यक्ति उसके घर पर आया। आरोपी एक कोल्ड्र ड्रिंक्स की बोतल भी साथ लेकर आया। आरोपी ने उसको कोल्ड ड्रिंक पिलाई जिसमें कोई नशीला पदार्थ मिलाया हुआ था।

ये भी पढ़ें- मानसून पूर्व बाढ़ बचाव तैयारियों की बैठक

नशीले पदार्थ के कारण कुछ ही देर में वो बेहोशी की हालत में पहुंच गई और उसका फायदा उठाकर आरोपी विक्रम सिंह ने उसके साथ गलत काम किया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews