केन्द्रीय बजट पर ग्रुप डिस्कशन का आयोजन
बीबीए के विद्यार्थियों ने कर प्रावधानों का अर्थव्यवस्था पर सम्भावित प्रभावों पर की चर्चा
जोधपुर,(डीडी न्यूज)। केन्द्रीय बजट पर ग्रुप डिस्कशन का आयोजन। शहर के प्रताप नगर स्थित ऐश्वर्या कॉलेज में मैनेजमेन्ट संकाय के विद्यार्थियों के लिए केन्द्रीय बजट 2025-26 के परिपेक्ष्य में “टैक्स प्रोविजन्स का अर्थव्यव्था पर सम्भावित प्रभाव” विषय पर एक समूह चर्चा का आयोजन किया गया।
इसे भी पढ़िएगा – कपड़ों की गाठों के नीचे शराब के कार्टन,बीस लाख की शराब बरामद
इस चर्चा में सहायक प्रोफेसर डॉ प्रवेश भण्डारी और डॉ शिल्पा परिहार के निर्देशन में बीबीए तृतीय सेमेस्टर और फाइनल ईयर के विद्यार्थियों ने भाग लिया तथा अपने विचार रखे। ग्रुप डिस्कसन में मो. सोहेल,छवि,कीर्ति,तमन्ना,जानवी, हिमांशु,जतिन, दीपिका, प्रेम,देवांक, राहुल आदि विद्यार्थियों ने हाल ही में प्रस्तुत केन्द्रीय बजट के विभिन्न बिन्दुओं पर विश्लेषण कर अपने-अपने विचार रखे तथा इस बजट में दिये गये विभिन्न कर प्रावधानों का भारतीय अर्थव्यवस्था पर सम्भावित प्रभावों को प्रकट करते हुए खुलकर चर्चा की।
इस अवसर पर प्रबन्ध संकाय के विभागाध्यक्ष ने बताया कि हाल ही में केन्द्रीय बजट प्रस्तुत हुआ है जिसमें विभिन्न व्यावसायिक तथा सेवारत कार्मिकों हेतु कर प्रावधानों में बदलाव किये गये हैं। इस विषय पर वाणिज्य और प्रबन्धन के विद्यार्थियों को विश्लेषण करना अति महत्वपूर्ण है। इसी कारण से इस विषय पर एक समूह चर्चा का आयोजन किया गया जिससे विद्यार्थी इस विषय पर गहन अध्ययन करें और ज्ञान अर्जित करें।
ऐश्वर्या कॉलेज के चैयरमैन भूपेन्द्र सिंह राठौड़ ने प्रबन्ध संकाय को इस तरह की गतिविधि के आयोजन पर बधाई देते हुए कहा कि आज की प्रतिस्पर्धा के युग में विद्यार्थियों के लिए केवल किताबी ज्ञान ही पर्याप्त नहीं है। इस प्रकार की गतिविधियों से विद्यार्थियों को न केवल व्यवहारिक ज्ञान प्राप्त होता है बल्कि उनका आत्मविश्वास भी बढता है।
प्राचार्य डॉ.ऋषि नेपालिया ने इस अवसर पर विद्यार्थियों को ऐसी गतिविधियों में शिरकत करने हेतु प्रेरित करते हुए कहा कि नवीनतम घटनाओं और सामयिकी पर प्रबन्धन के विद्यार्थियों को अवश्य चर्चा करनी चाहिए ताकि उनका सर्वांगीर्ण विकास हो सके।इस अवसर पर प्रबन्ध संकाय विभागाध्यक्ष के साथ विभाग के फैकल्टी सदस्यों ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया तथा केन्द्रीय बजट के विषय में विद्यार्थियों को महत्वपूर्ण बिन्दुओं से अवगत कराया।