नागौर से बाइक चुराने वाले युवक का जोधपुर में अपहरण
- कमिश्ररेट पुलिस अपहृर्त युवक को छुड़ा लाई
- दो अपहरणकर्ता गिरफ्तार
- स्थानीय युवक के खिलाफ नागौर में हो रखा बाइक चोरी का केस दर्ज
जोधपुर, नागौर के कुछ युवकों ने शनिवार की रात को जोधपुर में बलदेव नगर के रहने वाले एक युवक का अपहरण कर नागौर ले गए। पुलिस को सूचना मिलने पर हरकत में आई टीमों का गठन करते हुए अपहृर्त युवक को अपहर्ताओं के चंगुल से छुड़ा लाई। पुलिस ने दो आरोपियों को इसमें गिरफ्तार किया है। अन्य का पता लगाया जा रहा है। आरंभिक पड़ताल में सामने आया कि अपहृर्त युवक नागौर से एक बाइक को चुरा लाया था। जो अपहर्ता के एक भाई की थी।
एसीपी प्रतापनगर प्रेम धणदे ने बताया कि बलदेवनगर गली नंबर 4 की रहने वाली एक महिला निर्मला वैष्वण पत्नी मदनदास की तरफ से केस दर्ज कराया गया। इसमें बताया कि शनिवार को उसका पुत्र पंकज वैष्णव आखलिया चौराहा पर था। तब कुछ युवक स्कार्पियो और बोलेरो लेकर आए और उसका अपहरण कर ले गए। युवक के अपहरण की सूचना पर पुलिस की एक टीम प्रतापनगर थानाधिकारी देवीचंद ढाका, देवनगर थानाधिकारी जयकिशन सोनी एवं राजीव गांधी नगर थानाधिकारी अनिल यादव के साथ गठित की गई। पुलिस की टीमों ने मुखबिरों और सीसीटीवी कैमरों को खंगालते हुए स्कार्पियो का नागौर का होना पता लगाया। यह गाड़ी किसी हीरालाल गुर्जर के नाम के शख्स की निकली। तब पुलिस की टीम वहां पहुंची। अपहृर्त पंकज वैष्ण्व को वहां से मुक्त करवाया गया।
प्रतापनगर थानाधिकारी देवीचंद ढाका ने बताया कि घटना में दो आरोपियों तेलीवाड़ा नागौर निवासी विनोद पुत्र श्यामसुंदर तेली और करणी कॉलोनी नागौर निवासी महेंद्र पुत्र मेघा राम गुर्जर को गिरफ्तार किया गया। अन्य आरोपियों का पता लगाया जा रहा है।
इस कारण हुआ अपहरण
थानाधिकारी ढाका ने बताया कि बलदेवनगर निवासी पंकज वैष्णव पर नागौर में एक बाइक चोरी का आरोप लगा है। यह बाइक किसी अशोक गुर्जर की है। नागौर पुलिस ने इस बारे में केस दर्ज कर रखा है। अपहरण के आरोप में पकड़े गए महेंद्र गुर्जर और अशोक गुर्जर दोनों भाई हैं। बाइक अशोक गुर्जर की है। बाइक चुराकर ले जाने के कारण आरोपियों ने पंकज का अपहरण कर लिया। उसके खिलाफ अन्य कोई आपराधिक रिकॉर्ड अभी सामने नहीं आया है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews