जोधपुर, शहर के भदवासिया फ्लाईओवर के नीचे सांसी बस्ती के पास कुछ युवकों में झगड़ा होने पर हुए हमले से एक युवक की हत्या हो गई। एसीपी पूर्व दरजाराम के अनुसार गुरुवार शाम 6 बजे भदवासिया पुल के नीचे सांसी बस्ती के पास झगड़ा हुआ इसमें एक युवक गंभीर घायल हो गया जिसे आसप्ताल ले गए बेहोश होने से उसके बयान नही लिए जा सके। युवक की रात को मौत हो गई। उस युवक की पहिचान नही हो पाई है। युवक पर हमला किसने किया इसकी जांच की जा रही है। मृतक की जांघ में घाव हैं। महामंदिर थानाधिकारी लेखराज व पुलिस मौके पर पहुंच कर जानकारी जुटाई।

ये भी पढें – आपसी विवाद में दुकान में घुसकर मारपीट, सिर पर मारी बोतल

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews