चार साल से युवक लापता,मजबूर मां-पिता धरने पर,सीबीआई जांच की मांग

जोधपुर, शहर के बंजारा मोहल्ला मसूरिया का रहने वाला एक युवक चार साल से लापता है। आज तक वह नहीं मिला। परिवार ने कई अधिकारियों के चक्कर लगाए। मगर आज तक पता नहीं चला। परिजन ने हत्या की आशंका में रिपोर्ट भी दी। मगर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।
गुरूवार को बंजारा समाज के काफी लोग धरने पर बैठे और सीबीआई जांच की मांग रहे है।

शहर के मसूरिया स्थित बंजारा मोहल्ला 12वीं रोड चौराहा निवासी 19 साल का नरेश बंजारा पुत्र केतन बंजारा 25 नवंबर 17 में लापता हुआ था। उसकी 30 नंवबर को सगाई र%