जोधपुर, लाल बून्द जि़न्दगी रक्षक सेवा संस्थान के तत्वावधान में नववर्ष व संस्थान के कोषाध्यक्ष सुमेरराम कच्छवाहा के जन्मदिन पर शनिवार को पावटा स्थित किसान भवन पावटा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसके साथ ही यहां संस्थान कार्यकारिणी की बैठक भी आयोजित हुई। लाल बून्द जि़न्दगी रक्षक सेवा संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष रजत गौड़ व सचिव रवि तिवाड़ी ने बताया कि संस्थान प्रति नववर्ष रक्तदान शिविर का आयोजन कर मनाता है जिसमें संस्थान के सभी पदाधिकारी, सदस्य व रक्तदाता रक्तदान करते है। इस साल का पहला रक्तदान शिविर आज किसान भवन में आयोजित हुआ जिसमें युवाओं ने उत्साह से रक्तदान किया। इस दौरान संस्थान सरंक्षक वरिष्ठ न्यूरो सर्जन डॉ नगेन्द्र शर्मा भी उपस्थित थे। रक्तदान शिविर के बाद संस्थान की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें इस वर्ष होने वाले कार्यो पर मंथन कर उनको क्रियान्वित करने की रूप रेखा बनाई गई।