बीमारी से मौत को लेकर शव का हुआ पोस्टमार्टम

जोधपुर, सेन्ट्रल जेल में तबीयत बिगड़ऩे के बाद एक बंदी की मथुरादास माथुर अस्पताल में मृत्यु हो गई। न्यायिक मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजन को सौंपा गया। इस मौत को लेकर मोर्चरी के बाहर बंदी के परिजनों ने हंगामा किया। उन्होंने इस मौत पर संदेह जताते हुए न्यायिक जांच की मांग की।

रातानाडा पुलिस ने बताया कि बासनी हड्डी मिल के पास हरिजन बस्ती निवासी सूरज वाल्मिकी को शास्त्री नगर पुलिस ने चोरी के आरोप में गिरफ्तार करने के बाद गत 17 अप्रेल को न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया था। स्मैक का आदी होने से जेल में उसकी तबीयत खराब होने लगी। जेल डिस्पेंसरी में इलाज व जांच के बाद गत 22 अप्रेल की रात एमडीएम अस्पताल रैफर किया गया था। इस दौरान उसकी मृत्यु हो गई। जांच में वह कोरोना पॉजीटिव पाया गया था।

Youth dies in suspicious condition in central jail, family accuses jail administration

न्यायिक अभिरक्षा में मृत्यु होने से जांच न्यायिक मजिस्ट्रेट करेंगे। परिजन के मोर्चरी पहुंचने पर पोस्टमार्टम कराया गया। फिर कोविड-19 दिशा निर्देश के तहत उसका दाह संस्कार कराया गया। उधर, मृतक के परिजन का आरोप है कि पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया तो परिजन को सूचित नहीं किया गया। जेल में तबीयत खराब होने पर भी परिजन को अवगत नहीं कराया गया। पुलिस ने समझाइश कर सभी को शांत कराया और निष्पक्ष जांच का भरोसा दिलाया।