Doordrishti News Logo

बालसमंद खनन के गड्ढे में भरे पानी में डूबने से युवक की मौत

जोधपुर,बालसमंद खनन के गड्ढे में भरे पानी में डूबने से युवक की मौत हो गई। शहर के बालसमंद स्थित खनन एरिया में बारिश से पानी भर गया। यहां पर बने एक गड्ढे के पानी में डूबने से युवक की मौत हो गई। मृतक के भाई ने इस बारे मेें अब पुलिस में मर्ग की रिपोर्ट दी है।

ये भी पढ़ें- उत्सव के रूप में मनाया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

मंडोर पुलिस ने बताया कि मूलत: नागौर जिले के गच्छीपुरा स्थित मोडीबीका निवासी 22 साल का गोविंदराम पुत्र श्रवणराम मेघवाल यहां बालसमंद में एरिया में रहता था। वह बालसमंद इलाके में खनन एरिया में गड्ढे में भरे पानी में डूब गया। जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि घटना में उसके भाई राकेश मेघवाल की तरफ से मर्ग में रिपोर्ट दी गई। शव को कार्रवाई के बाद परिजन के सुपुर्द कर दिया गया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews