नहर में गिरने से युवक की मौत
जोधपुर,फलोदी में नहर का पुल पार करते एक युवक अनियंत्रित होकर नहर मेें गिर गया। पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। मृतक के चाचा की तरफ से फलोदी थाने में मर्ग की रिपोर्ट दी गई। सुबह शव कार्रवाई के बाद घरवालों को सुपुर्द किया गया।
फलोदी पुलिस ने बताया कि घटना में एकाभाटियान निवासी सवाईसिंह पुत्र मानसिंह राजपूत ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसका भतीजा गोपाल सिंह पुत्र राम सिंह रात्रि के समय फलोदी के पास नहर का पुलिया पार करते समय नहर में गिर गया। इससे वह पानी में डूब गया। बाद में शव को नहर से निकाला गया। पुलिस ने बताया कि मर्ग दर्ज किया गया है।
ये भी पढ़ें- बुधवार को संभाग स्तरीय अमृता हाट का होगा आगाज
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews