गोताखोरों की मदद से निकाला गया शव बाहर
जोधपुर, शहर के कुड़ी होद के पीछे तालाब में नहाने गया युवक पानी में डूब गया। अथक परिश्रम कर शव को बाहर निकाला जा सका। गोताखोरों को ऑक्सीजन सिलेण्डर लेकर पानी में उतरना पड़ा। शव को पोस्टमार्टम कार्रवाई के लिए एम्स अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। कुड़ी थानाधिकारी जुल्फिाकार अली ने बताया कि कुड़ी होद के पीछे सांसियों की ढाणी में रहने वाला 30 साल का जीतू पुत्र कानाराम सांसी आज दिन में कुड़ी होद के पीछे एक तालाब पर नहाने गया था। तब वह काफी देर तक बाहर नहीं आया। इस पर परिजन उसे ढूंढते वहां पहुंचे।
बाद में पुलिस को भी सूचना दी गई। इस पर पुलिस के आलाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। शव को बाहर निकलने के लिए पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों के साथ एसडीआरएफ की टीम को भी बुलाया। ऑक्सीजन सिलेण्डर लेकर टीम पानी में उतरी। देर शाम तक जीतू सांसी के शव को बाहर निकाला जा सका। थानाधिकारी ने बताया कि वह नहाने के लिए वहां पर गया था। मगर पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। इस बारे में मर्ग की कार्रवाई की जा रही है।
ये भी पढ़े :- कीटनाशक के असर से दो की मौत