कालका-हरिद्वार ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत
जोधपुर,कालका-हरिद्वार ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत।
राजस्थान अस्पताल के पीछे रेलवे ट्रेक पर पटरियां पार करते एक युवक कालका-हरिद्वार ट्रेन की चपेट में आ गया। जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने पिता की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज किया।
यहां पढ़िए कहां ब्राब्द हुए रुपए- 22 दिन में 400 करोड़ रुपए की अवैध नकदी व सामग्री जब्त
माता का थान पुलिस ने बताया कि बुडलिया हाल मिरासी कॉलोनी माता का थान क्षेत्र में रहने वाले चम्पालाल पुत्र ढगलाराम मिरासी ने मर्ग में रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसका पुत्र 26 वर्षीय त्रिलोक घर से सामान लेने के लिये गया था। वह राजस्थान अस्पताल के पीछे पटरियां पार कर रहा था। तब अचानक से कालका- हरिद्वार ट्रेन की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौत हो गई। माता का थान पुलिस ने कार्रवाई कर शव परिजन को सौंपा।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन यहां से इंस्टॉल कीजिए https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews