भूलवश कीटनाशक का सेवन से युवक की मौत
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),भूलवश कीटनाशक का सेवन से युवक की मौत। महामंदिर थाना क्षेत्र में कीटनाशक का सेवन करने से एक युवक की मौत हो गई।
दुकान में गश खाकर गिरा श्रमिक, मौत
थाने में दी रिपोर्ट में कुम्हारों का बास फलोदी निवासी मूलचंद पुत्र बंशीलाल सैन ने पुलिस को बताया कि चार नवंबर की रात्रि के समय पावटा सी रोड पर आकाशवाणी के पास रहने वाले उसके भतीजे संदीप पुत्र नेमीचंद सैन ने भूल से कीटनाशक का सेवन कर लिया। जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
