बासनी रेलवे क्रॉसिंग के पास में युवक ट्रेन से कटा

जोधपुर, शहर के बासनी-भगत की कोठी आउटर सिग्नल के बीच में गुरुवार की देर रात एक युवक रेल से कट गया। उसकी पहचान नहीं हुई है। पास में पहचानलायक दस्तावेज नहीं मिलने पर पुलिस ने शव को बरामद कर मोर्चरी में भिजवाया है। मृतक बिहारी मजदूर हो सकता है। घटना बासनी रेलवे क्रॉसिंग के पास में हुई है।

यह भी पढ़ें-जेठूते ने काकी के सिर पर मारी थी लाठी,गहने रुपए लूट ले गया

राजकीय रेलवे पुलिस के हैड कांस्टेबल जसाराम ने बताया कि रात में सूचना मिली कि बासनी रेलवे क्रॉसिंग के समीप बासनी- भगत की  कोठी आउटर सिग्नल के निकट एक युवक रेल से कटा है। इस पर पुलिस वहां पहुंची। युवक के पास में पहचानलायक दस्तावेज नहीं मिले। पास में मोबाइल या जेब से कोई कागज भी नहीं मिला है। मृतक के उम्र तकरीबन 25-30 साल के बीच की है। वह संभवत: बिहारी मजदूर भी हो सकता है। उसकी पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।

यहां क्लिक कीजिए http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews