युवक ने अपने घर में फंदा लगाकर की खुदकुशी
- सुसाइट नोट में लिखा कर्जें में डूबा हूं..मर्जी से अपनी जा दे रहा हूं..
- महिला और अन्य पर केस दर्ज
जोधपुर,शहर के झालामंड स्थित नारायण नगर में रहने वाले एक युवक ने अपने घर मेें साफे से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। मरने से पहले एक सुसाइड नोट लिखा। जिसमें कर्जेँ से डूबने और मर्जी से मरने का जिक्र किया। सुसाइड नोट के नीचे एक महिला और पुरूष का नाम भी लिखा है। मृतक के भाई ने इस बारे में महिला और पुरूष के खिलाफ आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित किए जाने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दी है।
कुड़ी थाने के एसआई चनणाराम ने बताया कि श्रीयादे नगर नांदड़ाकलां बनाड़ निवासी सुनील पुत्र उगाराम प्रजापत की तरफ से केस दर्ज करवाया गया। इसमें बताया कि उसका भाई 25 वर्षीय नरपत प्रजापत ने झालामंड स्थित नारायण नगर में अपने घर में पंखे के हुक में साफे से फंदा लगाकर खुदकुशी की है।
एसआई चनणाराम ने बताया कि सुसाइड की सूचना पर पुलिस वहां पहुंची। उसके कमरे से एक सुसाइड नोट मिला है। जिसमें कर्ज में डूबने और मर्जी से मरने की बात की है। सुसाइड नोट के नीचे एक महिला और पुरूष के नाम का उल्लेख किया है। मृतक के भाई सुनील ने इसमें आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित किए जाने की रिपोर्ट दी है। शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजन को सौंप दिया गया है।
महिला ने दर्ज कराया था प्रकरण
पुलिस ने बताया कि मृतक नरपत के खिलाफ बनाड़ थाने में एक महिला की तरफ से गत दिनों केस दर्ज कराया गया था। महिला एक रिजका बेचने वाली है, जिसके साथ मारपीट की गई थी। इसमें राजीनामे को लेकर बात चल रही थी जो नहीं बनी थी। नरपत ने मरने से पहले इसी महिला और उसके साथ वाले पुरूष के नाम का उल्लेख किया है। फिलहाल इसमें जांच की जा रही है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews