8.60 लाख की एमडी ड्रग के साथ युवक गिरफ्तार,43.3 ग्राम एमडी बरामद
जोधपुर(डीडीन्यूज),8.60 लाख की एमडी ड्रग के साथ युवक गिरफ्तार,43.3 ग्राम एमडी बरामद।शहर की कुड़ी भगतासनी पुलिस ने नाकाबंदी एवं गश्त के समय संदिग्ध शख्स को पकड़ा। उसके पास तलाशी में 43.3 ग्राम एमडी ड्रग बरामद हुई। जिस पर उसे एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार किया गया। बरामद एमडी की बाजार अनुमानित कीमत आठ लाख साठ हजार रुपए है।
सरकार राजस्थान को हराभरा बनाने के लिए प्रतिबद्ध-मुख्यमंत्री शर्मा
थानाधिकारी हमीर सिंह ने बताया कि पुलिस की तरफ से चले रहे एरिया डॉमिनेशन के तहत नाकाबंदी एवं गश्त की जा रही थी। तब एक संदिग्ध शख्स नजर आने पर तलाशी ली गई। उसके पास में 43.3 ग्राम एमडी ड्रग मिली। पूछताछ में शख्स ने अपना नाम श्याम विश्रोई पुत्र लक्ष्मणराम विश्रोई निवासी पाली के रोहिट थानान्तर्गत सावलता कलां होना बताया। उसे एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार किया गया। बरामद की गई एमडी की कीमत 8.60 लाख रुपए है।