अवैध डोडा पोस्त के साथ युवक गिरफ्तार
जोधपुर(डीडीन्यूज),अवैध डोडा पोस्त के साथ युवक गिरफ्तार।कुड़ी थाना पुलिस ने सेक्टर 9 में एक युवक को पकड़ कर 17 किलो अवैध डोडा पोस्त जब्त कर उसे एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार किया है। आरोपी से अग्रिम पूछताछ की जा रही है।
पैदल राहगीर की अज्ञात वाहन की चपेट से मौत
कुड़ी थानाधिकारी हमीर सिंह सांयकालीन गश्त में थे तब सेक्टर 9 में एक संदिग्ध युवक को पकडृा और उसके पास तलाशी में 17 किलो अवैध डोडा पोस्त मिला। इस पर आरोपी पीथावास डांगियावास हाल तुलसी कॉलोनी प्रतापनगर निवासी सुगनराम विश्रोई को एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार कर लिया गया।
