Doordrishti News Logo

पब्लिक पार्क के पास अवैध पिस्टल के साथ युवक गिरफ्तार

जोधपुर,शहर की उदयमंदिर पुलिस ने उम्मेद उद्यान परिसर के पास से एक युवक को गिरफ्तार कर पिस्टल जब्त की है। उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट में प्रकरण बनाया गया है।

थानाधिकारी लेखराज सिहाग ने बताया कि मुखबिरी सूचना मिली कि उम्मेद उद्यान परिसर के पास में एक युवक से अवैध हथियार बरामद हो सकता है। इस पर एसआई हरिमन के साथ टीम का गठन करते हुए युवक शिकारगढ के रघुवीर नगर निवासी विक्रम चौधरी पुत्र चौखाराम जाट को गिरफ्तार कर तलाशी में पिस्टल जब्त की गई। हथियार के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews