44 ग्राम एमडी ड्रग के साथ युवक गिरफ्तार

जोधपुर,44 ग्राम एमडी ड्रग के साथ युवक गिरफ्तार।शहर की प्रतापनगर पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर उसके पास से 44 ग्राम एमडी ड्रग को जब्त कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज किया।एसआई चनणाराम ने बताया कि मुखबिरी सूचना मिली कि विश्रोईयों का बास सूंथला प्रतापनगर निवासी सुनील विश्रोई अवैध मादक पदार्थ का काम करता है।

यह भी पढ़ें – पैदल राहगीरों से स्कूटी व बाइक सवार बदमाशों ने मोबाइल लूटे

उसके घर की तलाशी ली जाएं तो वहां मादक पदार्थ बरामद हो सकता है। इस पर पुलिस की एक टीम एएसआई मदनसिंह, हैडकांस्टेबल घेवरराम, कांस्टेबल श्यामलाल,रमेश, गणेश राम,महिला कांस्टेबल सरस्वती, राम गोपाल एवं बगदाराम की गठित की दबिश दी गई। एसआई चनणाराम ने बताया कि सुनील पुत्र पप्पूराम विश्रोई के पास में 44 ग्राम एमडी ड्रग बरामद हुई। इस पर उसे एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार कर लिया गया। वह लूणी के फींच का मूल रूप से रहने वाला है।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews