युवक गिरफ्तार चार मोबाइल बरामद, स्कूटी जब्त

  • मोबाइल लूट की वारदात का खुलासा
  • बालक संरक्षण में

जोधपुर,शहर की रातानाडा पुलिस ने 27 फरवरी को मोबाइल लूट की वारदात का खुलासा करते हुए एक लुटेरे को पकड़ा है तथा एक बालक को संरक्षण में लिया गया। वारदात में एक अन्य की भूमिका का भी पता लगा है। पुलिस ने उसके पास से चार अन्य मोबाइल भी जब्त किए हैं।

थानाधिकारी सत्यप्रकाश ने बताया कि खत्रियों का निचला वास वार्ड नं. 22 बाड़मेर निवासी गौतम खत्री पुत्र अरविन्द खत्री ने मामला दर्ज कराया था। वह 25 फरवरी की शाम को 7.45 कोचिंग से लौटते वक्त पीडब्ल्यूडी सर्कल के पास एक कैफे के सामने लाल स्कूटी पर सवार दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उसका मोबाईल को छीनकर भाग गए।

ये भी पढ़ें- बाइक चोरी का अरोपी गिरफ्तार, गाड़ी बरामद

थानाधिकारी सत्यप्रकाश ने बताया कि इस बारे में पुलिस की टीम का गठन करते हुए रविवार को आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल कर लुटेरों की पहचान कर तलाश की गई। रविवार को एक बाल अपचारी सहित दो लड़कों को फुटेज के आधार पर दस्तयाब कर प्रकरण की वारदात के संबंध में पूछताछ की तो वारदात करना स्वीकार करने पर एक बाल अपचारी को संरक्षण में लिया गया तथा एक को गिरफ्तार कर लूटा गया। मोबाइल फोन व लूट की वारदात में प्रयुक्त दुपहिया वाहन स्कूटी को जब्त किया गया। आरोपी सांसी कॉलोनी बग्गीखाना पांच बत्ती निवासी शंकर सांसी को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस की टीम में हैडकांस्टेबल सुभाष सिंह,विक्रम सिंह,कांस्टंबल धनेश,पूनाराम आदि शामिल थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews