मोपेड चुराने के आरोप में युवक गिरफ्तार

-खरीददार को भी पकड़ा
-चोरी की दो बाइक और एक मोपेड बरामद

जोधपुर,शहर की देवनगर पुलिस ने मोपेड चोरी के आरोप में दो युवकों को पकड़ा है। इनकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की तीन गाडिय़ां बरामद की हैं। अभियुक्तों से पूछताछ में और भी घटनाओं का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।थानाधिकारी जयकिशन सोनी ने बताया कि नरपत नगर पाल रोड निवासी गोपाल बिड़ला पुत्र चतुर्भुज की मोपेड 26 मई को उसके घर के सामने से चोरी हो गयी थी। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए शिव बस्ती मसूरिया निवासी हेमसिंह उर्फ चिन्नू पुत्र राजूसिंह को दस्तयाब किया।

पढ़ें पूरी खबर- सामान खरीदने गई किशोरी खेत के रास्ते लौट रही थी,तीन ने किया दुष्कर्म

पूछताछ में उसने मोपेड चुराना स्वीकार किया। बाद पूछताछ उसने बताया कि उसने चोरी की गाड़ी को बर्गी कॉलोनी मसूरिया हाल गली नंबर 17 श्रमिकपुरा मसूरिया निवासी समीर पुत्र मोहम्मद इकबाल को बेची थी। जिस पर पुलिस ने समीर को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनके पास से दो बाइक चोरी की भी बरामद की है। आरोपी हेमसिंह उर्फ चिन्नू  ने दो बाइक चोरी की घटना को भी स्वीकार किया। दोनों गाडिय़ों को सीआरपीसी की धारा 102 में जब्त कर लिया गया। पुलिस की टीम में प्रोबेशनर आरपीएस शिवम जोशी, हैड कांस्टेबल चंद्राराम,कांस्टेबल पिंटू सिंह,सुरेश कुमार,राधेश्याम एवं जबरा राम शामिल थे।

एप यहां से इंस्टॉल कीजिए http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews