बाइक पर अवैध डोडा पोस्त ले जाते युवक गिरफ्तार
जोधपुर, शहर की झंवर पुलिस ने नाकाबंदी में जोलियाली गांव की सरहद में एक युवक को बाइक पर अवैध रूप से डोडा पोस्त ले जाते पकड़ा। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज करने के साथ 6 सौ ग्राम डोडा बरामद किया गया। एक किलो से कम मात्रा होने पर उसे थाने में जमानत लेकर रिहा कर दिया गया।
झंवर थानाधिकारी मनोज परिहार ने बताया कि रविवार को पुलिस की तरफ से नाकाबंदी की गई थी। तब जोलियाली गांव में एक युवक को बाइक जाते संदेह के आधार पर पकड़ा गया। तलाशी लिए जाने पर युवक के पास से छह सौ ग्राम अवैध डोडा पोस्त मिला। इस पर बालेसर के दुज्गर विष्णुनगर निवासी प्रेमाराम पुत्र पांचाराम विश्रोई को एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार किया गया। बाद में उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews