Doordrishti News Logo

रंजिश में युवक पर फायरिंग का आरोप

जोधपुर,जिले के लोहावट कस्बे में आपसी रंजिश के चलते एक युवक पर फायरिंग किए जाने का मामला सामने आया। पुलिस ने नामजद के खिलाफ केस दर्ज करते हुए जांच आरंभ की है। फिलहाल आरोपियों का पता नहीं चला है। फायरिंग की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। मौका मुआयना के साथ अब बदमाश का पता लगाया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- शातिर बाइक चोर गिरफ्तार,गाड़ी बरामद

लोहावट पुलिस ने बताया कि हंसादेस निवासी प्रकाश पुत्र रामरखराम विश्नोई ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि चन्द्र नगर निवासी महेन्द्र पुत्र सोहन राम विश्नोई ने उसका रास्ता रोककर जान से मारने की नीयत से पिस्टल से फायरिंग की। पुलिस ने बताया कि घटना मेें जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टया मामला आपसी रंजिश का लग रहा है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews