young-man-fell-from-roof-ledge-died

छत की मुंडेर से गिरा युवक,मौत

जोधपुर,शहर के सूरसागर स्थित राजबाग हरिजन बस्ती में छत पर जमा पानी को साफ करते एक युवक मुंडेर से नीचे गिर गया। गंभीर रूप से घायल हुए युवक को तत्काल एमडीएम अस्पताल लाया गया। मगर डॉक्टर ने उसे मृत बता दिया। इस बारे में उसके रिश्तेदार की तरफ से मर्ग में रिपोर्ट दी गई।

ये भी पढ़ें-राजस्थान की तरह सामाजिक सुरक्षा और स्वास्थ्य का अधिकार पूरे देश में लागू करें प्रधानमंत्री-मुख्यमंत्री

सूरसागर पुलिस ने बताया कि राजबाग हरिजन बस्ती निवासी हीरालाल पुत्र ताराचंद वाल्मिकी ने मर्ग में रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसका रिश्तेदार 36 वर्षीय रामप्रकाश पुत्र विष्णुशंकर बारिश के जमा पानी की साफ सफाई के लिए घर की छत पर गया था। तब मुंडेर पर पैर फिसलने से वह नीचे गिर गया। गंभीर रूप से घायल होने पर उसे तत्काल मथुरादास माथुर अस्पताल लाया गया। मगर उसको डॉक्टर ने चेक कर मृत बता दिया। पुलिस ने बताया कि शव को कार्रवाई के बाद परिजन के सुपुर्द कर दिया गया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews