Doordrishti News Logo

करंट से युवक की मौत

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),करंट से युवक की मौत।शहर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड स्थित रूपरजत टाउनशिप में करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई। उसके भाई की तरफ से पुलिस में मर्ग की रिपोर्ट दी गई। चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड पुलिस ने बताया कि भीलवाड़ा जिले के गुलाबपुरा स्थित खारी का लाम्बा निवासी लोकेश पुत्र घनश्याम रैगर ने मर्ग में रिपोर्ट दी।

बाइक सवार को रोका चोरी की निकली गाडी

इसमें पुलिस को बताया कि उसका भाई देशराज (24) बालाजी नगर रूप रजत टाऊन शिप में काम कर रहा था। तब उसे करंट लग गया और बुरी तरह घायल हो गया। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। मगर बाद में उसकी मौत हो गई।