Doordrishti News Logo

घर से काम के लिए निकले युवक ने होटल के रूम में लगाया फंदा

-मृतक शेयर बाजार में करता था काम

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),घर से काम के लिए निकले युवक ने होटल के रूम में लगाया फंदा। शेयर बाजार में काम करने वाले एक युवक ने होटल के कमरे में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। आरंभिक तौर पर आत्म हत्या का कारण पता नहीं चला है,आशंका है कि शेयर बाजार में नुकसान से यह कदम उठाया होगा।

वंदे मातरम की पुकार श्रमिक सुरक्षा का विस्तार मल्टीमीडिया प्रदर्शनी शुरु

पुलिस मामले मेें जांच कर रही है।

मृतक के मामा की तरफ से पुलिस में मर्ग की रिपोर्ट दी गई है। होटल के कमरें सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस ने शव को कार्रवाई के उपरांत परिजन के सुपुर्द कर दिया।महामंदिर पुलिस ने बताया कि पाल रोड स्थित कुलदीप विहार का रहने वाला 23 वर्षीय ध्रुव पुत्र गौतम कोठारी शेयर बाजार का काम करता था। वह अपने काम के सिलसिले से घर से निकला था। मगर वह बाद में महामंदिर स्थित मानजी का हत्था में आई एक होटल के रूम पर गया और फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंची।

पुलिस ने बताया कि कमरे से सुसाइड नोट नहीं मिला है। वह शेयर बाजार का काम करता था। आंरभिक तौर सुसाइड का कारण पता नहीं चला है,मगर उसके शेयर बाजार में नुकसान होने का संदेह जताया गया है, जिसके चलते यह कदम उठाया होगा। मामले में जांच जारी है।

यूपीएमएस की ओर से रेलवे अधिकारियों का सम्मान