सोशल मीडिया पर दोस्ती के बाद युवक को ब्लैकमेल
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),सोशल मीडिया पर दोस्ती के बाद युवक को ब्लैकमेल। शहर के कुड़ी भगतासनी सेक्टर 2 में रहने वाले एक युवक से सोशल मीडिया पर दोस्ती करने के बाद युवती ने ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। चार साल की दोस्ती में युवती ने युवक को काफी ब्लैकमेल कर रुपए आदि ऐंठ लिए। पीडि़त ने अब कुड़ी भगतासनी थाने में युवती के खिलाफ ब्लैकमेलिंग कर रूपए ऐंठने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दी है।
इसे भी पढ़ें – किराए पर रहने वाली महिला से गांव के परिचित ने किया दुष्कर्म
पुलिस के अनुसार सेक्टर 2 मेें रहने वाले युवक का आरोप है कि उसकी पहचान एक युवती से सोशल मीडिया पर हुई थी। वर्ष 2021 में वह उससे सोशल मीडिया इंस्टाग्राम और फेस बुक से जुड़ी थी। जान पहचान बढ़ाकर युवती ने बाद में उससे रुपए ऐंठने शुरू कर दिए। अब वह ब्लैकमेल कर बड़ी रकम की मांग कर रही है,अन्यथा समाज में बदनाम करने के लिए धमका रही है।
