बढ़ई का कार्य करने वाले युवक ने फंदा लगाया
लोहे की जाली को काट कर फंदे से उतारा गया
जोधपुर,शहर के मंडोर स्थित मायली मंडावता में एक मकान में किराए पर रहने वाले युवक ने फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। वह बढ़ई का कार्य करता था। पुलिस ने मृतक के भाई की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज किया और कार्रवाई के उपरांत शव परिजन को सुपुर्द कर दिया।
मंडोर पुलिस थाने के एएसआई नवीन कुमार ने बताया कि मूलत: नागौर जिले के खींवसर थानान्तर्गत खुडाला के रहने वाले नारायणराम पुत्र आईदानराम जाट ने मर्ग की रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसका भाई 23 साल का जेठाराम यहां मायली मंडावता में किराए पर रहता था। वह लकड़ी का कार्य करता था। उसने अपने कमरे फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली।
ये भी पढ़ें-मोटे अनाज की जागरूकता के लिए न्यूयॉर्क में पोस्टर का विमोचन
पुलिस ने बताया कि जिस कमरे में फंदा लगाया गया वहां लोहे के दरवाजे लगे थे। दरवाजा अंदर से बंद होने पर बाद में लोहे की खिडक़ी की जाली को काट कर अंदर घुसा गया। तब वह फंदे पर लटका नजर आया। एएसआई नवीन कुमार के अनुसार मृतक यहां ठेकेदार अर्जुनसिंह के पास में पिछले एक माह से लगा हुआ था। आत्महत्या का कारण पता नहीं चला है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews