अंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को दिया योग प्रशिक्षण

जोधपुर,अंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को दिया योग प्रशिक्षण। बाल विकास परियोजना अधिकारी,समेकित बाल विकास सेवाएं जोधपुर शहर एवं आयुर्वेद विभाग जोधपुर के संयुक्त तत्वाधान में शुक्रवार को उम्मेद राजकीय स्टेडियम में आंगनबाडी कार्यकर्ताओं का योग प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।

यह भी पढ़े- विधि संकाय में प्रवेश परीक्षा का पाठ्यक्रम व नियम जारी

योग प्रशिक्षण का उद्देश्य आंगनबाडी केंद्रों पर बच्चों को योग का अभ्यास करवाना व शरीर को स्वस्थ रखना है। इस दौरान आयुर्वेद विभाग से उपस्थित प्रशिक्षकों द्वारा गर्दन का अभ्यास,ताड़ासन, वृक्षासन,हलासन, अनुलोम-विलोम,भ्रामरी,प्राणायाम का प्रशिक्षण दिया गया।

कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग की उपनिदेशक आकाक्षां बैरवा,बाल विकास परियोजना अधिकारी जोधपुर शहर डॉ.सुनन्दा सैनी,परियोजना जोधपुर शहर की महिला पर्यवेक्षक रेणु कसवा,भगवती गहलोत,अंजु भाटी,मधुबाला वर्मा, मोनिका गेहलोत,कल्पना तासीवाल तथा परियोजना जोधपुर शहर की समस्त कार्यकर्ता उपस्थित थीं। योग का प्रशिक्षण आयुर्वेद विभाग के प्रशिक्षक उपेन्द्र कच्छवाहा एवं सुमन दाधीच ने दिया।

दूरदृष्टिन्यूज़ का एप यहां से इंस्टॉल कर सकते हैं https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews