योग दिवस पर रेलवे स्टेडियम में योगाभ्यास

जोधपुर,योग दिवस पर रेलवे स्टेडियम में योगाभ्यास। 10 वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल की ओर से शुक्रवार को यहां रेलवे स्टेडियम पर योगाभ्यास सत्र आयोजित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें – जहरीली शराब से 34 की मौत 60 की हालत गंभीर

जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार प्रातः 6 बजे से प्रारंभ होने वाले योगाभ्यास सत्र में योगाचार्य भूपेंद्र जोधा,ख्याति पालीवाल व नक्षत्रा जोधा गहन योगाभ्यास करवाएंगे।उन्होंने बताया कि ‘योग-स्वयं और समाज के लिए ‘ थीम पर आधारित इस वर्ष के योगाभ्यास सत्र में मंडल के सभी शाखाधिकारी,कर्मचारी,महिला कल्याण संगठन,रेलवे सुरक्षा बल के जवान,रेलवे अस्पताल व स्वास्थ्य यूनिटों से जुड़े चिकित्सा कर्मी, कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधि, स्काउट्स एंड गाइड के कैडेट्स और रेलकर्मियों के परिजन इत्यादि बड़ी संख्या में भाग लेंगे।