विश्व निवेशक सप्ताह का आयोजन

निवेश के समय की जाने वाली सावधानियों से प्रतिभागियों को किया अवगत

जोधपुर,सम्पूर्ण भारत में भारतीय प्रतिभूति एवं निगमन बोर्ड(सेबी), आईओएस सीओ,नियामक बोर्ड एवं बीएसइ निवेशक जागरूकता निधि के साथ विश्व निवेशक सप्ताह 2022 का शानदार आयोजन किया गया। निवेश के समय की जाने वाली सावधानियों से सभी प्रतिभागियों को अवगत करवाया गया। समाज के सभी वर्गों में जागरूकता फ़ैलाने वाले इस अभियान को सभी वर्गों का पूरा समर्थन मिला। रिसोर्स पर्सन मुकेश बंसल,संस्थापक अध्यक्ष,भारतीय कम्पनी सचिव संसथान ने कहा समझदार निवेशक पूरी जाँच परख करने पर ही निवेश करता है और अपनी सारी पूंजी एक ही जगह नहीं लगता की धारणा के साथ सभी को सन्देश दिया गया कि निवेश सावधानी के साथ करना चाहिए।

world-investor-week-organized

रोड शो के माध्यम से जोधपुर रेलवे स्टेशन पर ऑटो चालकों को पोंजी स्कीम में, लाटरी या बीसी आदि जगहों पर निवेश से आगाह किया गया बॉर्डर सिक्यूरिटी फार्स में भी जवानों को सुरक्षित निवेश के टिप्स दिए गए। मुकेश बंसल ने कहा कि सोच समझ कर निवेश हमेशा सही रहता है फिर भी कोई समस्या होने पर सेबी में शिकायत की जा सकती है।
ये कार्यक्रम महालक्ष्मी ग्रुप शिक्षण संस्थान, ऐश्वर्या कॉलेज, महिला पॉलिटेक्निक, महिला आईटीआई, सैंट जोन्स, राष्ट्रिय कौशल प्रशिक्षण संसथान,स्काउट गाइड,ऑटो चालक व अन्य अनेकों जगहों पर आयोजित किये गए। सभी ने इस जागरूकता प्रयास की प्रशंसा की व बीएसई इन्वेस्टर प्रोटेक्शन फण्ड का धन्यवाद ज्ञापित किया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews