उम्मेद अस्पताल में मनाया विश्व रक्तदाता दिवस

जोधपुर,उम्मेद अस्पताल में मनाया विश्व रक्तदाता दिवस।रक्त केंद्र उमेद अस्पताल जोधपुर द्वारा विश्व रक्त दाता दिवस पर शुक्रवार को कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। सुबह रक्तदान जागरूकता रैली निकाली गई। रैली को अस्पताल अधीक्षक डॉ अफ़ज़ल हकीम, प्रभारी रक्त कोष डॉ मंजु बोहरा और डॉ अंजू चौधरी ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।

यह भी पढ़ें – मंडल अध्यक्ष ने की आरोपी की गिरफ्तारी की मांग

इससे पूर्व सभी स्टाफ मेम्बर और अन्य रक्तदाताओं ने रक्तदान की शपथ ली। इस अवसर पर कई रक्तदाताओं ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। प्रभारी रक्तकोश डॉ मंजु बोहरा ने सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया। उन्होंने सभी से अधिक से अधिक रक्तदान करने का निवेदन किया।