यूनिफाइड पेंशन स्कीम पर कार्यशाला संपन्न

जोधपुर(डीडीन्यूज),यूनिफाइड पेंशन स्कीम पर कार्यशाला संपन्न। रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल द्वारा सोमवार को यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) पर आयोजित जागरूकता कार्यशाला आयोजित की गई।

डीआरएम ऑफिस सभाकक्ष में आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला के मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित करते हुए डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने यूपीएस के माध्यम से कर्मचारियों को मिलने वाली सेवानिवृत्ति उपरान्त आर्थिक सुरक्षा एवं स्थिरता पर प्रकाश डाला और सभी कर्मचारियों को इस योजना का अधिकतम लाभ उठाने हेतु प्रेरित करने व जागरूक बनाने की आवश्यकता पर बल दिया। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक राकेश कुमार सहित सभी शाखाओं के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

रेलवे को सुनियोजित व्यवस्थाओं से भीड़ प्रबंधन में मिली सफलता

कार्यशाला के संयोजक वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक विक्रम सिंह सैनी ने बताया कि कार्यशाला में एक्सिस बैंक के रीजनल मैनेजर पूरण आर्य ने यूपीएस स्कीम की विशेषताओं एवं लाभों की विस्तार से जानकारी दी तथा प्रतिभागियों के प्रश्नों के प्रभावी उत्तर दिए। कार्यशाला में बड़ी संख्या में सेवारत व सेवानिवृत्त एनपीएस अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे और उन्होंने इंटरेक्टिव सत्र में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की। सहायक मंडल वित्त प्रबंधक राशिद अरशद क़ादरी ने सभी प्रतिभागियों,अधिकारियों तथा सहयोगी संस्थाओं का आभार व्यक्त किया।