डॉ.एसएन मेडिकल कॉलेज में बेसिक कोर्स इन मेडिकल एज्यूकेशन पर कार्यशाला आयोजित
जोधपुर(डीडीन्यूज),डॉ.एसएन मेडिकल कॉलेज में बेसिक कोर्स इन मेडिकल एज्यूकेशन पर कार्यशाला आयोजित। डॉ.सम्पूर्णानन्द मेडिकल कॉलेज में राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग (एनएमसी)द्वारा चिकित्सक शिक्षकों के लिए निर्धारित बीसीएमई (बेसिक कोर्स इन मेडिकल एज्यूकेशन) कार्यशाला का उद्घाटन मंगलवार को मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य एवं नियंत्रक डॉ.बीएस जोधा ने किया।
इसे भी पढ़िएगा जोधपुर: स्तनपान के बारे में जानिए डाक्टरों के सुझाव
एमईयु कॉर्डिनेटर व बॉयोकेमेस्ट्री विभागाध्यक्ष डॉ.विहान चौधरी ने बताया कि यह कार्यशाला तीन दिन तक संचालित होगी। कार्यशाला का उद्देश्य बदलते परिवेश में एनएमसी द्वारा निर्धारित सीबीएमई (कम्पीटेंसी बेसड मेडिकल एज्यूकेशन)आधारित पाठ्यक्रम एमबीबीएस एवं पीजी विद्यार्थियों में प्रभावी रूप से लागु करना है।
कार्यशाला में एनएमसी कार्डिनेटर डॉ.स्वेता शर्मा,प्रोफेसर आईएच बीटी महात्मा गाँधी मेडिकल कॉलेज,जयपुर उपस्थित थीं। कार्यशाला में अतिरिक्त प्रधानाचार्य डॉ.अनुराग सिंह एवं उन्नतीस चिकित्सक शिक्षकों ने भाग लिया।
मेडिकल कॉलेज रिसोर्स फेकल्टी डॉ.मनीषा गुर्जर,डॉ.रघुवीर चौधरी, डॉ.गणपत चौधरी,डॉ.सावित्री शर्मा, डॉ मनोज वर्मा, डॉ.कमला चौधरी, डॉ.विकास कटेवा एवं डॉ.वंदना शर्मा उपस्थित थीं।
विज्ञापन के लिए 9414135588 पर संपर्क कीजिए