यात्री सुविधाओं से जुड़े कार्य प्राथमिकता से हों पूरे-अमिताभ
- रेलवे महाप्रबंधक ने किया फुलेरा-मेड़ता रोड रेल खंड के स्टेशनों का निरीक्षण
- अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत कराए जा रहे पुनर्विकास कार्यों का किया अवलोकन
- विद्युतीकरण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की
जोधपुर,यात्री सुविधाओं से जुड़े कार्य प्राथमिकता से हों पूरे-अमिताभ। उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अमिताभ ने जोधपुर मंडल पर चल रही विभिन्न रेल परियोजनाओं को त्वरित गति से पूरा करने के निर्देश दिए हैं। रेलवे महाप्रबंधक ने बुधवार को फुलेरा जंक्शन से मेड़ता रोड जंक्शन रेलवे स्टेशनों के बीच एक दिवसीय निरीक्षण दौरे के तहत जोधपुर मंडल पर चल रही विभिन्न विकास परियोजनाओं की प्रगति का निरीक्षण किया तथा यात्री सुविधाओं से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता से पूरे करने के निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें – स्कूल से कंप्यूटर सेट और खान में खड़ा ट्रेक्टर चोरी
अमिताभ ने जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह तथा उत्तर पश्चिम रेलवे मुख्यालय और जोधपुर मंडल के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ जोधपुर मंडल के नावा सिटी,कुचामन सिटी, डेगाना,रेन और मेड़ता रोड रेलवे स्टेशनों का बारीकी से निरीक्षण किया तथा मूलभूत यात्री सुविधाओं का जायजा लिया और उनके संरक्षण व उन्नयन के प्रयास करने को कहा।
उन्होंने नावा सिटी रेलवे स्टेशन माल लदान से जुड़े नए कार्यों के साथ-साथ डेगाना,रेन और मेड़ता रोड रेलवे स्टेशनों के अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत कराए जा रहे पुनर्विकास कार्यों की प्रगति का अवलोकन किया तथा इनके उच्च गुणवत्ता के साथ निर्धारित समयावधि में पूरा करने की आवश्यकता जताई।
जांची रेलवे ब्रिजों की स्थिति
निरीक्षण दौरे के तहत महाप्रबंधक ने गोविंदी मारवाड़-गुढा रेलवे स्टेशनों के बीच मंडा ब्रिज,नावा सिटी-गोविंदी मारवाड़ रेलवे स्टेशनों के बीच तुरतमति ब्रिज और कुचामन सिटी- नया खारड़िया रेलवे स्टेशनों के बीच 46 नंबर ब्रिज की स्थिति देखी तथा इनके उचित रखरखाव के निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें – छात्र से मोबाइल लूट का आरोपी गिरफ्तार
विद्युतीकरण कार्यों का लिया जायजा
उत्तर पश्चिम रेलवे महाप्रबंधक अमिताभ ने निरीक्षण के दौरान फुलेरा से मेड़ता रोड रेलवे स्टेशनों के बीच कराए जा रहे रेल विद्युतीकरण कार्यों की प्रगति का भी बारीकी से जायजा लिया तथा दोहरीकरण कार्य पूरा होने के बाद अब मकराना से फुलेरा जंक्शन रेलवे स्टेशनों के बीच विद्युतीकरण कार्य शीघ्रता से पूरा करने के निर्देश दिए। गौरतलब है कि राइकाबाग से मकराना स्टेशनों के बीच विद्युतीकरण का कार्य पूरा करवाया जा चुका है और मकराना से फुलेरा स्टेशनों के बीच कार्य तेजी से चल रहा है।
ये अधिकारी थे साथ
उत्तर पश्चिम रेलवे महाप्रबंधक के निरीक्षण दौरे में डीआरएम पंकज कुमार सिंह,प्रधान मुख्य बिजली इंजीनियर राजेश मोहन,प्रधान मुख्य संकेत व दूरसंचार इंजीनियर समीर दीक्षित,जोधपुर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विकास खेड़ा,वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक अजीत मीणा, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर मनोहर सिंह,वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर (कर्षण)प्रवीण चौधरी,वरिष्ठ मंडल संकेत व दूरसंचार सुरेश नेहरा,वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त नीतीश शर्मा, सहित अनेक अधिकारी व सुपरवाइजर साथ थे।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews