फैक्ट्री में करंट से श्रमिक की मौत

जोधपुर,फैक्ट्री में करंट से श्रमिक की मौत। शहर के बासनी तनावड़ा स्थित एक प्लास्टिक फैक्ट्री में मंगलवार की सुबह करंट लगने से श्रमिक की मौत हो गई। घटना में बासनी पुलिस ने मृतक के भाई की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज किया। शव को कार्रवाई के बाद परिजन के सुुपुर्द कर दिया गया। बासनी पुलिस ने बताया कि जालोर जिले के सायला स्थित सुराणा के रहने वाले भगवानसिंह पुत्र पारससिंह की तरफ से मर्ग में रिपोर्ट दी गई।

यह भी पढ़ें – ओली आयम्बिल आराधना 20 से,पोस्टर का किया विमोचन

रिपोर्ट में बताया कि उसका भाई नरपतसिंह यहां बासनी स्थित तनावड़ा में एक प्लास्टिक फैक्ट्री में कार्यरत था। उसे फैक्ट्री में काम करते करंट लगा और उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि शव को कार्रवाई के बाद परिजन के सुपुर्द कर दिया गया है।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews