फैक्ट्री में काम करते आग से झुलसे श्रमिक की मौत

जोधपुर,फैक्ट्री में काम करते आग से झुलसे श्रमिक की मौत। शहर के सालावास स्थित एक फैक्ट्री में काम करते आग से झुलसे श्रमिक ने अस्पताल में उपचार के बीच दम तोड़ दिया। इस बारे में विवेक विहार थाने में मर्ग की रिपोर्ट दी गई।

यह भी पढ़ें – युवक और उसके साथी पर चाकू से कई वार

पुलिस ने बताया कि मूलत: उत्तर प्रदेश के कानपुर हाल सालावास क्षेत्र में रह कर फैक्ट्री मे काम करने वाला दीपू 14 जून को आग से झुलस गया था। तब उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया। मगर 19 जून को उसकी मौत हो गई। उसके रिश्तेदार कानपुर यूपी निवासी छोटू पुत्र विजय प्रकाश गौतम ने मर्ग में रिपोर्ट दी है। विवेक विहार पुलिस ने कार्रवाई के बाद शव परिजन को सुपुर्द किया।