निर्माणाधीन भवन पर आरसीसी प्लेट से लगा करंट,श्रमिक की मौत

जोधपुर,शहर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड स्थित शोभावतों की ढाणी लवहोम के पास शुक्रवार सुबह एक निर्माणाधीन भवन पर आरसीसी की प्लेट से करंट लगने पर एक कमठा श्रमिक की मौत हो गई। इस बारे में साथ काम करने वाले की तरफ से चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाने में मर्ग की रिपोर्ट दी गई है।

यह भी पढ़ें-जिला कलक्टर ने लिया तैयारियों का जायजा

पुलिस ने बताया कि मूलत: प्रतापगढ़ जिले के छोटी सादड़ी स्थित दावड़ा का रहने वाला 40 वर्षीय प्रकाश मीना और कुछ मजदूर यहां शोभावतों की ढाणी में लव होम के पास में एक भवन निर्माण पर लगे हैं। आरसीसी प्लेट चढ़ाई के समय प्रकाश मीना को ऊपर से निकल रही एक विद्युत लाइन से करंट लग गया। जिस पर वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इस पर उसे अस्पताल ले जाया गया। मगर उसकी मौत हो गई। इस बारे में उसके साथ काम करने वाले कालू पुत्र केसूराम मीना की तरफ से मर्ग की रिपोर्ट दी गई। पुलिस ने कार्रवाई कर शव परिजन को सुुपुर्द कर दिया।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लिकेशन डाउलोड करने के लिए ये ब्ल्यू लाइन पर क्लिक कीजिए– http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews