महिलाओं का एंप्लायमेंट एक्जिविशन 17 से
वोकल फॉर लोकल
जोधपुर, शहर में वोकल फ़ॉर लोकल की थीम पर स्थानीय महिलाओं के स्टार्टअप और सेल्फ ऐंप्लायमैंट को बढ़ावा देने के लिए महिलाओं की ओर से ही रमणीय जोधपुर का आयोजन किया जा रहा है। रमणीय ग्रुप की ओर से उड़ान फाउंडेशन और अन्नदाता चैरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से आगामी 17 और 18 दिसंबर को दो दिवसीय ऐग्जीबिशन जोधपुर शहर के मारवाड़ गार्डन राजपूत सभा भवन में आयोजित की जाएगी।
गुरुवार को रमणीय ग्रुप की कोर टीम भूमिका राणावत, तेजस्विनी शेखावत, रक्षा जैन और उड़ान फाउंडेशन के अध्यक्ष वरुण धनाडिया ने तैयारियों पर मंथन किया। इस एग्जीबिशन का उद्देश्य फॉर वूमेन बाय वुमन की थीम पर ज्यादा से ज्यादा महिला उद्यमिता को बढ़ावा देना है। अन्नदाता चेरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष धन्नजय सिंह खींवसर के अनुसार समर्थ नारी सशक्त देश को बढ़ावा देने के लिए पहली बार युथ ने इस प्रकार की पहल की है। इस एग्जीबिशन में रियायती दर पर महिलाओं को स्टॉल उपलब्ध कराई गई हैं। जरूरतमंद महिला उद्यमियों को निशुल्क स्टॉल भी उपलब्ध करवाई गई है। इस मीटिंग में उड़ान टीम दुष्यंत व्यास, वीरेंद्र व अन्य मौजूद थे।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews