भीतरी शहर में रातभर रहा महिलाओं का राज

  • धींगा गंवर मेले को लेकर महिलाओं में दिखा गजब का उत्साह
  • डीजे पर रही पाबंदी
  • पुलिस जब्त कार्रवाई में लगी

जोधपुर(डीडीन्यूज),भीतरी शहर में रातभर रहा महिलाओं का राज। पूरे प्रदेश में अपने तरह का अनूठा मेला धींगा गंवर बुधवार रात जोधपुर में आयोजित हुआ। मेले का मुख्य आकर्षण रातभर महिलाओं का राज रहा। भीतरी शहर में बुधवार रात से तडक़े तक मेले का उत्साह देखा गया।

इसे भी पढ़ें – सकल जैन समाज ने निकाला मौन जुलूस

मेले में बढ़ रही बदसलुकियों को लेकर पुलिस और प्रशासन सर्तक रहे। काफी दिनों से पुलिस प्रशासन के साथ मेला आयोजन कमेटी ने विचार विमर्श किया था। डीजे साउण्ड सिस्टम पर पाबंदी लगाई गई। पाबंदी के बावजूद भीतरी शहर के मोहल्लों में लोगों ने डीजे सिस्टम को लगाना शुरू किया मगर पुलिस ने साउण्ड सिस्टम को जब्त कर दिया।

धींगा गंवर को मेला संस्कृति और परंपरा को बनाए रखने के लिए प्रतिवर्ष आयोजित होता रहा है। होली के बाद गंवर माता का पूजन करने वाली तीजणियां इसका आयोजन करती हैं। ऐसे में उनका उत्साह चरम पर रहता है।

बैंतमार भी कहते है 
इस धींगा गंवर मेले को बैंतमार मेला भी कहा जाता है। ऐसे में आज की रात्रि के समय महिलाएं अलग- अलग स्वांग रचकर शहर के भीतरी इलाके में युवकों पर बैंत बरसाती नजर आई। इसमें भीतरी शहर में विभिन्न स्थानों पर विराजित गंवर माता को आमजन के दर्शनार्थ विराजित किया गया था। पिछले कई दिनों से भीतरी शहर के अनेक गली- मोहल्लों में तीजणियों की ओर से पूजन किया गया है।

यातायात व्यवस्था और सजावट 
इस मेले को लेकर जालोरी गेट से घंटाघर तक पुराने शहर के अंदर रात्रि के समय विशेष सजावट करने के साथ यातायात और सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी जुटे रहे। इसके साथ विभिन्न गणगौर कमेटियों के पदाधिकारियों ने भी उक्त सांस्कृतिक विरासत को बचाये रखने और संरक्षण देने के लिये इस बार कमर कस रखी थी।

मंगलवार हुआ था जलकलश उत्सव 
धींगागवर मेला से एक दिन पहले मंगलवार को रात में जलकलश यात्रा आयोजन हुआ। महिलाएं सिर पर लोटियां ऊंचाएं नजर आई और साथ ही स्वांग भी धरे गए। श्रीमाली ब्राह्मण समाज द्वारा सामूहिक गणगौर पूजन किया गया। तीजणियां सरोवरों से जल भर कर लाई। रानीसर से जल भर कर गंवर मां को अर्पण किया गया।

अपने संस्थान का विज्ञापन बहुत ही कम लागत में यहां देकर प्रचार- प्रसार करके व्यापार को बढ़ा सकते हैं। विज्ञापन के लिए मोबाइल नंबर –9414135588 पर संपर्क कीजिए।