रेलवे भर्ती दौड़ में आज महिला अभ्यर्थी लेंगी भाग

  • दौड़ पहुंची अंतिम चरण में
  • 636 हैं महिला अभ्यर्थी
  • अब तक साढ़े छह हजार पुरुष अभ्यर्थी हो चुके सफल

जोधपुर,रेलवे में भर्ती के लिए जोधपुर के भगत की कोठी स्थित न्यू रेलवे स्टेडियम पर चल रही शारीरिक दक्षता परीक्षा में शुक्रवार को महिला अभ्यर्थियों की दौड़ होगी। दौड़ के तहत गुरुवार तक साढ़े छह हजार से भी अधिक अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं।डीआरएम गीतिका पांडेय ने बताया कि उत्तर-पश्चिम रेलवे जोन पर लेवल-1 की विभिन्न कोटियों की रिक्तियां भरने के लिए ऑनलाइन परीक्षा के सफल अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता जांचने के लिए जोधपुर में दौड़ का आयोजन किया जा रहा है।

 

उन्होंने बताया कि भर्ती परीक्षा की दौड़ अब अंतिम चरण में है तथा इसके तहत शुक्रवार को 636 महिला अभ्यर्थियों को दौड़ में अपनी दक्षता साबित करनी होगी ताकि वे भर्ती प्रक्रिया में बनी रह सकें। महिला अभ्यर्थियों की दौड़ प्रक्रिया व्यवस्थित तरीके से पूरी करवाने के लिए रेल प्रशासन स्टेडियम पर महिला रेल कर्मचारियों की विशेष रूप से तैनाती करेगा। गुरुवार के नतीजों पर नजर डालें तो तीन हजार पुरुष अभ्यर्थियों को ऑनलाइन बुलावा भेजा गया था जिनमें से दो हजार 571 अभ्यर्थी दौड़ के लिए उपस्थित हुए और इनमें से सिर्फ एक हजार 626 अभ्यर्थियों ने अपना टास्क पूरा करने में सफलता हासिल की। 2571 में से 945 अभ्यर्थी अपना टास्क पूरा नहीं कर पाए।

ये भी पढ़ें- अनशन जारी अब तक 14 प्रहरी अस्पताल में भर्ती

women-candidates-will-participate-in-railway-recruitment-race-today

आयोजन स्थल पर उत्तर-पश्चिम रेलवे मुख्यालय के मुख्य कार्मिक अधिकारी (प्रशासन) राजीव सिंह,आरआरसी, जयपुर के चैयरमेन दिनेश कौल व जोधपुर के वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी रेलवे स्टेडियम पर दौड़ से संबंधित आवश्यक व्यवस्थाओं पर सैंकड़ों रेल कर्मचारियों के साथ नजर बनाए रहे, दौड़ पूरी होने के पश्चात रिजल्ट जारी कर रहे हैं।

अब तक का ये है लेखा -जोखा

सहायक कार्मिक अधिकारी जीएम मौर्य के अनुसार भर्ती दौड़ के तहत पिछले चार दिनों में 11 हजार 500 आमंत्रित पुरुष अभ्यर्थियों में से 9 हजार 862 ने उपस्थित होकर दौड़ में भाग लिया जिनमें से 6 हजार 860 अभ्यर्थियों ने अपना टास्क पूरा कर अगले चरण में प्रवेश किया है।

पांच हजार पदों पर होनी है भर्ती

उल्लेखनीय है कि लेवल-1 की रिक्तियां भरने के लिए रेलवे को ऑनलाइन भर्ती परीक्षा के माध्यम से कुल चौदह हजार 242 सफल अभ्यर्थी मिले हैं और इनमें से करीब पांच हजार रिक्त पदों पर भर्ती की जानी है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews