जोधपुर, जिले के आसोप पुलिस थाना क्षेत्र में एक पीर बाबा की दरगाह पर फेरी लगाने गई महिला की पानी के टांके में गिरने से मौत हो गई। पुलिस ने सूचना पर कार्रवाई की और शव परिजन को सौंपा। मामला शुक्रवार का बताया जाता है।
आसोप पुलिस ने बताया कि घटना में नागौर जिले के खिंवसर थानान्तर्गत चारणावास निवासी कैलाशराम पुत्र झूमरराम की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि उसकी पुत्री संगीता की दिमागी हालत ठीक नही होने पर उसे आसोप स्थित पीर बाबा की दरगाह पर लेकर गए। जहां पर टांके से पानी निकालते वक्त वह गिर गई और पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। आसोप पुलिस ने घटना में मर्ग दर्ज किया है। शव परिजन को सौंप दिया गया।