जोधपुर, बिलाड़ा तहसील के पटेलों का उचर बेरा गांव में एक महिला संदिग्ध हालात में आग से झुलस गई। उसे उपचार के लिए पहले बिलाड़ा फिर जोधपुर के एमजीएच बर्न यूनिट में भर्ती करवाया गया। मगर उसकी उपचार के बीच मौत हो गई।
बिलाड़ा पुलिस ने बताया कि पटेलों की उचल बेरा बिजासनी रोड बिलाड़ा निवासी राकेश पुत्र रतनलाल पटेल ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसकी मां भंवरी देवी (52) घर में आग से झुलस गई। तब उसे उपचार के लिए बिलाड़ा अस्पताल में भर्ती करवाया गया। मगर बाद में उसे एमजीएच रैफर किया गया। जहां रात को वह चल बसी। बिलाड़ा पुलिस इस बारे में अनुसंधान कर रही है।
>>> स्वास्थ्य केंद्र को तीन ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध करवाए