जोधपुर, प्रतापनगर में महिला के साथ हुई लूट का पर्दाफास करते हुए पुलिस ने दो लूटेरों को गिरफ्तार कर लूट की वारदात में प्रयुक्त एक्टीवा व चाकू बरामद किया है। पुलिस उपायुक्त (पश्चिग) आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि शुक्रवार को नलिनी पुत्री लक्ष्मण सिंह राजपूत 20, निवासी गली न 05 मकान न 117-118 शिक्षक कोलोनी चौपासनी पुलिस थाना राजीव गांधी कॉलोनी ने रिपार्ट दर्ज कराई कि 27 नवम्बर को शाम करीब 06.15 बजे उसके पापा बन्ने सिंह,बहन मृणाली, चाची सुगन आटो रिक्शा RJ14 PC9350 बैठकर पावटा से चौपासनी जा रहे थे। वह टैक्सी में बाई साईड में बैठी थी। ड्राईवर ने टेक्सी में गैस भरवाने के लिए टैक्सी आखलिया चौराहा से प्रतापनगर थाने के आगे से होकर लोक सेवा अस्पताल कमला नेहरू नगर के सामने देवी रोड की तरफ घूमने के लिए टैक्सी डाईवर ने टैक्सी को धीरे किया इतने में पीछे से एक एक्टिवा जिसके नम्बर नहीं देख पाए पाई । जिस पर दो युवक सवार थे जिन्होंने मेरे हाथ में रखे बैंग को छीन लिया। मैरा बैग मेरून रंग का जिससे चैन लगी हुई थी। बैग में मेरा 1फोन 7एस , आधार कार्ड 2200/- रु कैश, 20 का सिक्का सिंगापुर ड़ालर का थे। उक्त रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया। उक्त लूट की वारदात का फर्दाफाश करने अति० पुलिस उपायुक्त उमेश ओझा के निर्देशन में एक विशेष पुलिस दल का गठन किया गया। सहायक पुलिस आयुक्त (वृत प्रतापनगर) नीरज शर्मा के नेतृत्व में विशेष पुलिस दल में अमित सिहाग थानाधिकारी पुलिस थाना प्रतापनगर सउनि सोहनलाल, हैड कानि. पप्पाराम,कानि महेन्द्र व कानि बलवीर को शामिल किया गया। लूट की वारदात का खुलासा करने के लिये पुलिस दल ने घटनास्थल का सूक्ष्मता से निरीक्षण किया तथा काले रंग की एक्टीवा गाड़ी पर आवारागर्दी करने वालों संदिग्धों की गतिविधियों का तकनीकी आधार पर अध्ययन किया कर काले रंग की एक्टीया पर सवार मुलजिस सोहेलखान पुत्र असफाक खान जाति मुसलमान उम्र 20 वर्ष निवासी मकान नम्बर वी-111 अरोड़ा पार्क के पास कमला नेहरू नगर व शहजाद पुत्र मोहम्मद रियाज जाति रंगरेज मुसलमान 21 वर्ष निवासी सी-211ए कमला नेहरू नगर को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर दोनों ने लूट की वारदात को अन्जाम देना स्वीकार किया। जिस पर दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। आरोपी सोहेलखान की गिरफतारी के वक्त तलाशी में एक धारदार ख़टके वाला चाकू मिला जिसे बरामद किया गया। वारदात में प्रयुक्त एक्टीवा बरामद की गई व लूट के माल बरामदगी के प्रयास जारी है। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त आले दर्जे के बैग व मोबाईल लुटेरे हैं। मुलजिमों ने पूछताछ में 10 दिन पहले नई सड़क नेशनल हैंडलूम के सामने से एक महिला के हाथ से पर्स मोबाईल छिनना, एक साप्ताह पहले रोक्टर 8 चोहा बोर्ड विजालीघर के पास एक्टीया पर सवार दो महिला से पीछे बैठी महिला के साथ से एक बैग जिसमें 4 सोने की अगुठियां, रूपये व एक सेमसंग कम्पनी का मोबाईल छीनना, 26 नवम्बर शाम को कल्पतरु के पास जैन ट्रैवल के पास मोटर साईकल के पीछे बैठी महिला के हाथ से एक बैग जिसमे दो मोबाईल,चांदी की पायजेब छिनना,27 नवम्बर को दोपहर के समय प्रथम पुलिया बालाजी पैन्ट दुकान के सामने पैदल चल रही महिला के हाथ से एक बैग छीनना जिसमें रुपए व चांदी का सिक्का था। अभियुक्तों से इसके अलावा अन्य लूट चोरी की बारदातों के बारे में भी पूछताछ की जा रही है जिसमे और भी बारदात खुलने की सम्भावना है।