जोधपुर, शहर के न्यू कोहिनूर सिनेमा के पीछे श्रीयादे मंदिर के पास में रहने वाली एक महिला ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। देवनगर पुलिस ने बताया कि राजीव गांधी कॉलोनी पाल लिंक रोड निवासी रामलाल पुत्र दुर्गाराम गहलोत ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसने अपनी पुत्री आरती की शादी 21 अप्रेल 2021 को न्यू कोहिनूर सिनेमा के पीछे श्रीयादे माता मंदिर के पास रहने वाले प्रकाश पुत्र पूनमचंद प्रजापत के साथ की थी। शादी के बाद उसकी पुत्री को दहेज के लिए प्रताडि़त किया जाने लगा। इससे आहत होकर उसकी पुत्री ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने अब इसमें जांच आरंभ की है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews