Doordrishti News Logo

चक्कर आने से महिला के सिर पर लगी चोट,मौत

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),चक्कर आने से महिला के सिर पर लगी चोट,मौत। शहर के निकट डांगियावास स्थित रामड़ावास खुर्द गांव में एक महिला को चक्कर आ गया। वह नीचे गिर गई और सिर पर गहरी चोट लगने से घायल हो गई। अस्पताल में उपचार के बीच अब उसकी मौत हो गई। परिजन ने मर्ग में रिपोर्ट दी है।

इसे अवश्य पढ़ें – दो सौ एमएम डीआई पाइप लाइन तोड़कर लिए अवैध जल कनेक्शन दस लोगों के खिलाफ केस दर्ज

डांगियावास पुलिस ने बताया कि रामड़ावास खुर्द गांव की रहने वाली पतासी पत्नी मानाराम मेघवाल 29 नवंबर को चक्कर आने पर गिर गई थी। उसके सिर पर गहरी चोट लगने से उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया,अब उसकी मौत हो गई। इस बारे में दुर्गाराम ने मर्ग में रिपोर्ट दी कि उसकी चाची नीचे गिरी और चोट लगने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कार्रवाई के बाद परिजन के सुपुर्द किया।