महिला की ट्रेन की चपेट में आने से मौत

जोधपुर,महिला की ट्रेन की चपेट में आने से मौत। शहर के मंडोर पुलिस थाना क्षेत्र नयापुरा रेलवे ट्रेक पर एक महिला की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। शव का पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा कर परिजन को सुुपुर्द किया है। शादी को कुछ ही समय हुआ था। जांच एसडीएम की तरफ से की जा रही है।

यह भी पढ़ें – महिला की संदिग्ध हालात में मौत, दहेज हत्या का आरोप

मंडोर पुलिस ने बताया कि पाली जिले के रोहट थानान्तर्गत रामपुरा के रहने वाले दिनेश पुत्र मानाराम पटेल की तरफ से मामला दर्ज कराया गया। इसमें बताया कि वह यहां अपनी पत्नी 22 साल की शोभाराम के साथ रहता है। 5 मई को शोभा नयापुरा रेलवे ट्रेक से निकल रही थी तब वह ट्रेन की चपेट में आ गई और उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मर्ग दर्ज कर शव परिजन को सुपुर्द कर दिया गया। इस बारे मेें एसडीएम उत्तर की तरफ से जांच की जा रही है।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews