महिला की संदिग्ध हालात में मौत

जोधपुर,महिला की संदिग्ध हालात में मौत। शहर के बासनी औद्योगिक क्षेत्र सांगरिया फांटा स्थित गणेश नगर में रहने वाली एक महिला की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। उसकी अचानक से तबीयत बिगडऩे पर अस्पताल लाया गया था। मामले में बासनी पुलिस ने परिचित की रिपोर्ट पर फिलहाल मर्ग दर्ज किया है। अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें – राजपुरोहित की स्मृति में किया रक्तदान,परिंडे बांटे

बासनी पुलिस ने बताया कि मूलत: बारां जिले के छबड़ा स्थित मुंडला हाल सांगरिया गणेश नगर निवासी ज्योति पत्नी दीपक पांचाल को अचानक से तबीयत बिगडऩे पर अस्पताल लाया गया। मगर उसकी कुछ देर बाद मौत हो गई। इस बारे में अब उसके परिचित खंभपुर झालावाड़ हाल गणेश नगर निवासी राजेंद्र पुत्र कंवरलाल लुहार की तरफ से मर्ग में रिपोर्ट दी गई है।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews