महिला को अवैध डोडा पोस्त के साथ पकड़ा

जोधपुर(डीडीन्यूज),महिला को अवैध डोडा पोस्त के साथ पकड़ा।शहर की मंडोर पुलिस ने एक महिला को अवैध डोडा पोस्त के साथ गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज किया।

मानसून सक्रिय रात को कई स्थानों पर मूसलाधार बारिश

मंडोर थाने की एसआई अरूणा कुमारी ने गोकूल की प्याउ के पास में गणेशपुरा रातानाडा हाल चेनपुरा मंडोर निवासी माया पत्नी श्यामलाल प्रजापत को अवैध डोडा पोस्त के साथ पकड़ा। उसके खिलाफ एनडी पीएस एक्ट में प्रकरण बनाया गया।