महिला ने बनाया साइबर ठगी का शिकार,शेयर बाजार में इनवेस्ट के नाम पर 10.42 लाख ठगे
जोधपुर,(डीडीन्यूज),महिला ने बनाया साइबर ठगी का शिकार, शेयर बाजार में इनवेस्ट के नाम पर 10.42 लाख ठगे।शहर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति के साथ शेयर बाजार में इंवेस्टमेंट के नाम पर 10.42 लाख की ठगी किए जाने का प्रकरण पुलिस में दर्ज हुआ है। पीडि़त को काफी समय से इंवेस्ट के नाम पर गोलमोल किया जा रहा था। आखिरकार लुटेपिटे व्यक्ति ने अब पुलिस की शरण लेकर एक महिला को नामजद करते हुए रिपोर्ट दी है।
इसे भी पढ़ें – 286 दिनों के बाद सुरक्षित धरती पर लौट आई सुनीता विलियम्स
चौहाबो थानाधिकारी ईश्वरचंद पारिक ने बताया कि थाने में सेक्टर 17 में रहने वाले कुलदीप शर्मा पुत्र नंदकिशोर शर्मा ने यह रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि मीरा पटेल नाम की एक महिला ने ऑनलाइन शेयर बाजार में इन्वेस्टमेंट करने के नाम पर झांसे में लिया। उससे शेयर बाजार में मुनाफे के नाम पर 10 लाख 42000 से अधिक की धोखा धड़ी कर ली गई। इसको लेकर अब थाने में रिपोर्ट दी गई। रिपोर्ट के अनुसार काफी समय से उसे इंवेस्ट के नाम पर पैसे ऐंठे गए है। मगर जब मुनाफा देने की बात आई तो महिला मीरा पटेल और उसके साथ टालमटोल जवाब देते रहे।
थानाधिकारी पारिक ने बताया कि मामला दर्ज किया गया है। इसमें विस्तृत जांच की जा रही है। सनद रहे कि पुलिस की ओर से जागरूकता अभियान के बावजूद साइबर ठग लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं। पूर्व में भी कृष्णा नगर क्षेत्र के एक डॉक्टर के साथ 62 लाख की ठगी कर ली गई थी।