बेटी पापा को मोबाइल गिफ्ट करना चाहती थी, शातिर ने ऑन लाइन रकम साफ कर दी
जोधपुर, शहर के पांचवीं रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक के मैनेजर के क्रेडिट कार्ड से किसी शातिर ने 2 लाख 18 हजार 756 रूपए की रकम साफ कर दी। उनकी तरफ से प्रतापनगर थाने में इसकी रिपोर्ट दी गई है। कार्ड के ओटीपी नंबर उन्होंने अपनी बेटी को दिए थे। बेटी उनके लिए मोबाइल लेकर गिफ्ट करना चाहती थी। वह बाहर रहती है। पुलिस को घटना की जानकारी वारदात के तीन घंटे बाद मिल पाई। हालांकि खाता फ्रिज करवाने के लिए पुलिस ने मशक्कत आरंभ की है। घटना गुरूवार को होना बताया गया है।
प्रतापनगर पुलिस ने बताया कि चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड स्थित सेक्टर 21/49 में रहने वाले सुरेंद्रसिंह पुत्र जयसिंह देवड़ा की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि वे पांचवीं रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक में मैनेजर के पद पर कार्यरत है। उनके क्रेडिट कार्ड से किसी शातिर ने ओटीपी नंबर हालिस कर खाते से 2 लाख 18 हजार 756 रूपए निकाल लिए। दरअसल उनकी एक बेटी बाहर रहती है और वह एमबीए कर रही है। उसने गुरूवार को मोबाइल खरीद की इच्छा जताकर उन्हें मोबाइल गिफ्ट करना चाहती थी। तब उसने सुरेंद्र सिंह को फोन कर क्रेडिट कार्ड के ओटीपी नंबर मांगे थे। फिर बेटी ने ऑनलाइन मोबाइल खरीद की। इस बीच गूगल पे से किसी शातिर के हाथ ओटीपी नंबर लग गए और उसने तीन बार में उक्त रकम का ट्रांजेक्शन कर डाला। पुलिस को घटना के तीन घंटे बाद इसकी जानकारी दी गई। अब पुलिस ने इसमें पड़ताल आरंभ की है। जांच प्रतापनगर थाना अधिकारी अमित सिहाग कर रहे हैैं।
